आज भी चल रहा है। सडक पर, दफ़्तर मे, फैक्टरियो मे, फील्ड व मीटिग मे भी। वैज्ञानिक और इञ्जीनियर , या फिर सेल्स, मार्केटिग और औपरेश्न्स जिनका पेशा है, अपना अधिक समय इसी मे लिप्त है। बडे और छोटे, सभी देशो के नेता, इसमे सबके लिये प्रेरणा स्त्रोत है। मजे की बात यह है कि सब ही खुद को देवो की तरफ़ मानते है और विरोधियो को असुरो की ओर। अपनी जिद्द मे किसी को भी यह नही दिख रहा कि एक गलती से धरती ही समाप्त हो सकती है। फिर न मानव रहेगे, न ही दानवो की कहानिया. नीचे देखिये:
दक्षिण कोरिया ने रूसी विमानों पर ‘दागी गोलियां’
ईरान ने होर्मूज़ की खाड़ी को बंद किया तो क्या होगा
अमरीका और ईरान में फिर तनातनी, ड्रोन मार गिराने का दावा